पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी ने पूरक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. B.A, B.Sc समेत अन्य सभी स्ट्रीम के रिजल्ट गुरुवार को जारी किए गए. B.A, B.Sc और B.A क्लासिक संस्कृत की पूरक परीक्षा में 16,461 स्टूडेंट शामिल हुए थे. जिसमें 9,573 छात्र पास हुए हैं. 1,153 स्टूडेंट सप्लीमेंट्री परीक्षा में फेल रहे, 5,731 स्टूडेंट को सप्लीमेंट्री आई है. वहीं 5 छात्रों के परीक्षा परिणाम रोके गए हैं.
ऐसा रहा रिजल्ट
- रविशंकर यूनिवर्सिटी B.A फर्स्ट ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 54.82% परिणाम रहा, 6603 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 3620 छात्र पास हुए, 447 छात्र परीक्षा में फेल हुए. 2,534 छात्रों को सप्लीमेंट्री आई.
- B.A सेकेंड ईयर के सप्लीमेंट्री परीक्षा का 59% परिणाम रहा. परीक्षा में 7,475 छात्र शामिल हुए थे, इनमें 4,410 छात्र पास हुए. 520 छात्र फेल और 2542 को सप्लीमेंट्री आई. वहीं 3 छात्र का परिणाम रोका गया.
- B.Sc फर्स्ट ईयर की पूरक परीक्षा का रिजल्ट 64.88% रहा. परीक्षा में 2372 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 1539 पास हुए, 185 फेल और 648 स्टूडेंट को सप्लीमेंट्री आई.
- B.A क्लासिक संस्कृत पार्ट 1 की परीक्षा में 5 छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा में कोई भी छात्र पास नहीं हो पाया. 1 छात्र फेल और 4 छात्रों को सप्लीमेंट्री आई.
- B.A क्लासिक संस्कृत पार्ट 2 की पूरक परीक्षा में 5 छात्र शामिल हुए थे, इनमें 3 पास रहे और 2 छात्र को सप्लिमेंट्री आई है.
- B.A क्लासिक संस्कृत पार्ट 3 की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 2 छात्र शामिल हुए थे. इनमें 1 छात्र पास और 1 छात्र को सप्लीमेंट्री आई.
रविशंकर यूनिवर्सिटी में मई-जून 2023 में हुई सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम के बाद, B.Pharma थर्ड सेमेस्टर, 5वें सेमेस्टर, M.Sc IT फर्स्ट सेमेस्टर और सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों ने पुनर्मूलयांकन के लिए आवेदन किया था. लेकिन रिटोटलिंग के बाद भी किसी भी छात्र के नंबर में परिवर्तन नहीं हुआ.