लोकसभा चुनाव के माहौल के बीच भाजपा ने जिहाद विवाद खड़ा कर दिया है. ये विवाद एक कार्टून से जुड़ा हुआ है. बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कार्टून पोस्ट कर कांग्रेस के नेताओं को घेरा है. इस पर अब भाजपा कांग्रेस के नेता आमने-सामने हैं.
बीजेपी ने X हैंडल पर पोस्ट किया है. कार्टून में कांग्रेस नेताओं को आपस में बात करते दिखाया है लिखा है- भाईजान अगला नंबर राजनांदगांव का है.… इस कार्टून के साथ भाजपा ने कैप्शन लिखा है .. राजनांदगांव या जिहादगांव… चुनाव आपका है.
कांग्रेस संचार विभाग के सुशील आनंद शुक्ला ने इस कार्टून विवाद पर कहा कि राजनांदगांव, बौध, सिख, मां बमलेश्वरी धाम की धरती है. ऐसी धरती को लेकर भाजपा की ओर से जारी किया गया कार्टून पूरे राजनांदगांव की जनता का अपमान है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने इस पर कहा कि कांग्रेस के शासन काल में जिहादी मानसिकता हावी थी. बेमेतरा में भुवनेश्वर साहू की गला काटकर हत्या की गई. बस्तर में लाशों का अंतिम संस्कार धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाले लोग नहीं होने देते थे.
इसी वजह से भाजपा ने कार्टून के जरिए ये स्थिति प्रदर्शित की है. जनता पिछले विधानसभा चुनावों में इन्हीं कारणों से कांग्रेस को नकार चुकी है.
प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट में राजनांदगांव का भी नाम है. यहां से कांग्रेस ने भूपेश बघेल को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. यहां से मौजूदा सांसद भाजपा के संतोष पांडे को फिर से मौका दिया गया है. पूर्व CM के राजनांदगांव से लोकसभा का चुनाव लड़ने पर सियासी तौर पर राजनांदगांव सीट चर्चा में बनी हुई है.
सांसद संतोष पांडे धर्मांतरण के खिलाफ खूब अभियान चलाते रहे हैं और कांग्रेस पर हमेशा से भाजपा जिहाद और धर्मांतरण का आरोप लगाती है, इस चुनाव में ये मुद्दे इस लोकसभा सीट पर हावी रहेंगे.