कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राम मंदिर को लेकर किसी भी तरह का विवादित बयान देने से नेताओं को मना किया है. उन्होंने कहा कि, जो पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का स्टैंड होगा, सभी नेताओं को उसका ही पालन करना होगा. पायलट गुरुवार को रायपुर में पार्टी नेताओं की बैठक ले रहे थे.
पायलट ने कहा कि, आज जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाना चाहती है, वह सारे मुद्दे प्रासंगिक हैं. इनमें किसानों, दलितों, आदिवासियों, नौजवानों, मध्यम वर्ग, महिलाओं, बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे हैं. BJP हर बार इन मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम करती है.
राम मंदिर को लेकर हो रही राजनीति पर सचिन पायलट ने कहा कि BJP को मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए। बिजली, पानी, रोजगार, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा इस पर चर्चा नहीं करते हैं. आज जो अमीर-गरीब की खाई बढ़ गई है, वह पहले कभी देखी नहीं है.
उन्होंने कहा कि, जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब 14 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए थे. आज गरीबों की जो खाई बन गई है, वह अकल्पनीय है. गांव और शहर की दूरियां बढ़ गई हैं, महंगाई बढ़ गई है. पेट्रोल-डीजल, सिलेंडर की कीमत बढ़ी है.
पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पहले से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. कमियों को पूरा किया जाएगा. पार्टी में अंतर्कलह नहीं है. नेताओं में मतभेद हो सकता है, लेकिन मनभेद नहीं है. 10 साल से BJP सरकार केंद्र में है, उसके रिपोर्ट कार्ड और परफॉर्मेंस को लेकर जनता के बीच जाएंगे.
उन्होंने कहा कि BJP असल मुद्दों पर बात नहीं करती, बल्कि ऐसे मुद्दों से बचने के लिए नोटबंदी और GST लाती है, ताकि लोगों की जेबों पर डाका डाला जा सके. जनता अपने भाव में बह जाए या भावना में बहकर वोट डाले, यह कब तक चलेगा.
पायलट ने कहा कि, मध्यम वर्ग का व्यक्ति सोचता है कि पढ़ने के बाद नौकरी करेगा, लेकिन नौकरी कहां है. BJP ने 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था. विदेश से पैसा वापस लेकर आएंगे कहा था, वह कहां है.
BJP को चुनाव लड़ना है तो परफॉर्मेंस पर, गवर्नेंस पर, रिपोर्ट कार्ड पर चुनाव लड़े. पायलट ने कहा कि BJP ध्यान भटकाकर, भावनात्मक मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि जरूरी ये है कि लड़ाई जनता के लिए हो. ऐसा इस बार नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा बेरोजगारी देश में आज है. नौजवान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश भर में जो माहौल बना है 10 सालों में उसे जनता के बीच लेकर जाएंगे.
पायलट ने संगठन में बदलाव को लेकर कहा कि संगठन में जहां कमियां हैं, जहां पद खाली है वहां बदलाव करेंगे जो एक प्रक्रिया है. संभाग, जिले में क्षेत्र की जनता तक जाएंगे. कांग्रेस पार्टी का मैसेज और संदेश कार्यकर्ताओं के जरिए जनता तक पहुंचाएंगे.
कांग्रेस में अंतर्कलह को लेकर पायलट ने कहा कि हर दल, हर परिवार में किसी मुद्दे पर मतभेद हो सकता है, लेकिन मनभेद कहीं नहीं है. सभी नेताओं से निजी संपर्क में हूं. कैसे एकता के साथ आगे बढ़ें और चुनाव जीतें, इसे लेकर चर्चा हो रही है.