गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि साधराम की हत्या हथियार से नहीं बल्कि विचारों से की गई है. ये बिरनपुर की घटना से और अलग घटना है. जरूरत पड़ने पर इसकी जांच NIA से भी कराई जा सकती है. मामले में UAPA लगा है, और लोगों के कश्मीर से आने-जाने का लिंक भी मिला है. डिप्टी सीएम ने ये बात विधानसभा में कही है.
गृहमंत्री विजय शर्मा ने जो कहा, उससे इशारा मिल रहा है कि ये केस जल्द ही NIA को सौंपा जा सकता है. क्योंकि जिस तरह के केस की जांच NIA करती है कुछ-कुछ वैसे अपडेट इस केस में मिले हैं. मामला आतंकियों से कनेक्शन का भी बताया जा रहा है.
दरअसल, कवर्धा से लगे लालपुर गांव में मवेशी चरवाहा साधराम यादव की 20 जनवरी की रात गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के 1 नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेजा. घटना के बाद शहर में तनाव का माहौल बना था.
बता दें कि इस वारदात के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग ने कवर्धा बंद और चक्काजाम कर दोषियों को फांसी की सजा की मांग की. लगातार विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं मृतक के परिवार ने शासन से मिले ₹5 लाख का चेक लौटा दिया था. फांसी की मांग की थी.