भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी की है. जेपी नड्डा की नई केंद्रीय टीम में छत्तीसगढ़ से दो नए नाम भी हैं. पूर्व मंत्री लता उसेंडी और सांसद सरोज पांडे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की लिस्ट में डॉक्टर रमन सिंह का नाम भी बरकरार है. पहले से ही डॉक्टर रमन सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे हैं. उनकी जिम्मेदारी को जस का तस रखा गया है. लाता उसेंडी और सरोज पांडे को केंद्रीय पदाधिकारियों में जगह मिली है.
बीजेपी की नई टीम पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि, अभी तो कार्यकारिणी में कुछ दिन पहले धरमलाल कौशिक को भी लिए हैं. चुनाव को देखते हुए इन लोगों का कद थोड़ा बढ़ाया गया है. लता उसेंडी भी रमन सिंह के मंत्रिमंडल में रही हैं. सरोज पांडे की अपनी पहचान है.
भारतीय जनता पार्टी की ताजा लिस्ट ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि पार्टी ना सिर्फ विधानसभा बल्कि लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर तैयारी कर रही है. मौजूदा समय में राज्यसभा सांसद सरोज पांडे दुर्ग इलाके में अपना प्रभाव रखती हैं, लता उसेंडी बस्तर की नेता हैं और इन इलाकों में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी अपनी स्थिति और बेहतर करने की कोशिश में है.
शनिवार को जारी हुई लिस्ट बता रही है कि केंद्रीय नेतृत्व का फोकस किस तरह छत्तीसगढ़ में है. यही वजह है कि 3 नेताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. इससे पहले राष्ट्रीय कार्यसमिति में आदिवासी नेता विष्णु देव राय और ओबीसी वर्ग से ताल्लुक रखने वाले धरमलाल कौशिक को भी जगह दी गई थी. प्रदेश की सियासी परिस्थितियों को खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मॉनिटर कर रहे हैं. बीते दो महीने में तीन बार प्रदेश का दौरा कर चुके हैं. इसमें एक सभा और दो बार पार्टी कार्यालय में आधी रात तक स्थानीय नेताओं के साथ गुप्त बैठकें कर चुके हैं.