छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब सर्व आदिवासी समाज का पैनल बनकर तैयार हो गया है. आदिवासी समाज ने इस पैनल को ‘हमर राज पार्टी’ नाम दिया है. प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से 50 सीटों पर आदिवासी समाज अपने प्रत्याशी उतारेगा. इस पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने जगदलपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान इसकी जानकारी दी.
अरविंद नेताम ने कहा कि, हम किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगे. जब उनसे पूछा गया कि अमित जोगी आप से हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे हैं तो क्या आप साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमें ऑफर बहुत मिल रहे हैं. लेकिन, अभी किसी भी दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का नहीं सोचे हैं. हमारा पैनल अकेले ही चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि, हमारे लक्ष्य छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाना है.
अरविंद नेताम ने कहा कि, हम किसी पार्टी के साथ अभी गठबंधन नहीं कर रहे हैं, लेकिन इतना जरूर है कि बस्तर के कोंटा विधानसभा सीट से मनीष कुंजाम यदि चुनाव लड़ेंगे तो उनके साथ हमारी बातचीत हुई है. हम थोड़ा एडजस्ट करके चलेंगे. कांग्रेस और भाजपा दोनों सरकारें छत्तीसगढ़ में रही. लेकिन, दोनों ने आदिवासियों के हित की नहीं सोची. हमारे प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे और हम ही किंग मेकर की भूमिका निभाएंगे.