छत्तीसगढ़ के भिलाई के खुर्सीपार निवासी जोगी दीपिका को ओमान में बंधकों से छुड़ा लिया गया है. प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने दीपिका से फोन पर बात कर उनका हालचाल जाना. साथ ही ओमान ऐंबेसी से संपर्क कर उनके वापस आने की व्यवस्था की गई है.
दरअसल, जोगी दीपिका ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर मदद की गुहार लगाई थी. दीपिका मुस्लिम देश ओमान में नौकरी के लिए गई थी. उसे झूठ बोलकर वहां लाया गया और बंधक बना लिया गया था.
गृहमंत्री ने बुधवार को दीपिका से बातचीत कर उनका हाल जाना था. दीपिका ने फोन पर मंत्री को बताया कि एंबेसी में आने के बाद वह सुरक्षित है. विजय शर्मा ने दीपिका से कहा कि आपको किसने भेजा था और किसने बंधक बनाया था. छत्तीसगढ़ आकर मुझे जानकारी देना. अगर किसी ने आपको धोखे से वहां भेजा होगा तो हम उसे देखेंगे. आपके आने की भी व्यवस्था जल्द की जा रही है.
दीपिका के पति जोगी मुकेश ने बताया कि वह 30 मई से ओमान में है. हाउस मेड की नौकरी के लिए वह केरल की एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से भेजी गई थी. खुर्सीपार निवासी मुल्ला मोहम्मद इमरान खान, हैदराबाद निवासी अब्दुल ने खाना बनाने का काम दिलाने की बात कही थी.
इसके बाद दीपिका को दुर्ग से पहले हैदराबाद ले जाया गया था, फिर वहां से उसे मस्कट के लिए भेजा गया. मस्कट एयरपोर्ट से दीपिका को हफीजा के घर जैनब लेकर गई. जैनब भारत के कई लोगों को काम दिलाने के नाम पर पहले भी मस्कट ले जा चुकी है.
दीपिका ने वीडियो में बताया था कि वह वापस भारत नहीं लौट पा रही है. उससे मारपीट की जाती है और बेचने की धमकी दी जा रही है. उसने बताया कि जिस घर वह काम कर रही है, वहां उसे लगातार टॉर्चर किया जाता है. गाली-गलौज मारपीट होती है.