सिंधी समाज ने रायपुर में पूर्व सीएम रमन सिंह से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ की कम से कम 2 सीटों पर सिंधी समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की है. भारतीय सिंधू सभा छत्तीसगढ़, लाखेनगर सिंधी पंचायत, शंकर नगर, शांति नगर के साथ ही एक पहल और.. संगठन का प्रतिनिधिमंडल रमन सिंह से मिला.
मुलाकात में लाखेनगर पंचायत के मुखी मन्नूमल और भारतीय सिंधू सभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक नैनवानी ने संयुक्त रूप से सिंधी समाज की विचारधारा को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बताया. साथ ही रायपुर उत्तर विधानसभा से पहले भी सिंधी समाज के व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाया जा चुका है जिसे जारी रखने की मांग की गई. समाज के प्रमुखगणों ने वर्तमान स्तिथियों मे नए युवा, पढ़े लिखे, स्वच्छ छवि के चेहरे के रूप में सतीश कन्हैयालाल छुगानी को रायपुर उत्तर से प्रत्याशी बनाने की मांग की है.
जिस पर सिंधी समाज के प्रमुख संत नवम ज्योत पीठाधीश्वर परम पूज्यनीय डॉ युद्धिष्ठिर लाल जी ने फोन पर भी रमन सिंह से बात की. सतीश छुगानी को आशीर्वाद देने के साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि सिंधी समाज इस सीट पर तो चुनाव जीतने तन मन धन से भाजपा के पक्ष में कार्य करेगा.
प्रतिनिधिमंडल में अशोक माखीजा, महेश पृथ्यानी, टीकम नागवानी, लधाराम नैनवानी, नंदकिशोर भाटिया, विनय, संजय छुगानी, मुरलीधर शादीजा, बी डी थाडलानी, योगेश राघवानी, ताराचंद माखीजा , राजेश वाधवानी, घनश्याम बल्लू अठवानी, दिलीप, नितेश, दिपक, हरीश रोहड़ा समेत कई लोग शामिल थे.