छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सिस्टम के असर से आने वाली नमी के कारण नवंबर के अंतिम पखवाड़े में भी ठंड के हालात पैदा नहीं हुए हैं. अब पश्चिमी विक्षोभ के असर से नमी आ रही है. इसके कारण बस्तर संभाग में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश की संभावनाएं बन गई हैं. यही नहीं, नमी बढ़ने से प्रदेश के बड़े हिस्से में रात की ठंड गयब हो गई है. बस्तर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के बड़े हिस्से में रात और दिन, दोनों तापमान सामान्य से तीन-तीन डिग्री तक ऊपर चल रहे हैं. मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम विक्षोभ से नमी आने का सिलसिला गुरुवार तक जारी रहेगा.
हालांकि इसके असर से बादल गहराएंगे नहीं. बस्तर को छोड़कर अधिकांश जगह छिटपुट बदली ही रहेगी. बस्तर में बादल घने हो सकते हैं, इसलिए बारिश की संभावना है. बाकी जगह बादलों से दिन और रात का तापमान बढ़ जाएगा. हालांकि असर बुधवार से ही नजर आने लगा है. रायपुर के साथ-साथ बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर व पेंड्रारोड में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. जगदलपुर और रायपुर में रात का तापमान 3 डिग्री तक बढ़ गया है, इसलिए रायपुर के आउटर में भी ठंड का अहसास नहीं हो रहा है. केवल धुंध बढ़ी है, जो सुबह देर तक नजर आ रही है.
प्रदेश में अभी सबसे कम तापमान 13.4 डिग्री अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया है. उत्तरी छत्तीसगढ़ में जशपुर से सरगुजा तक रात में ठंड महसूस हो रही है.