बिलासपुर के होटल में गाली गलौज करने से मना करने पर कुछ लड़कों ने जमकर हंगामा मचाया. लड़कों ने होटल में जमकर तोड़फोड़ की और संचालक व कर्मचारियों पर डंडे से हमला कर दिया. इस घटना का CCTV वीडियो सामने आया है. इसमें लड़के मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि पुलिस ने साधारण मारपीट में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सिविल लाइन क्षेत्र के मंगला चौक के पास रहने वाला सूरज गुप्ता रतन लस्सी नाम से होटल चलाता है. 10 सितंबर की दोपहर होटल के सामने कुदुदंड निवासी रोहन उर्फ गोल्डी रजक समोसा खाने आया. वह समोसा खाते समय गाली गलौज कर रहा था, जिसे सूरज गुप्ता ने मना किया. उसकी बातों को सुनकर रोहन तैश में आ गया और अपने दोस्त सोनू गौतम व अन्य लोगों को बुला लिया.
इस दौरान बदमाश लड़के डंडा लेकर वहां पहुंच गए और दुकान में घुस कर तोड़फोड़ करने लगा. उन्होंने होटल संचालक सूरज की डंडे से जमकर पिटाई शुरू कर दी. कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया, तब उनके साथ भी धक्कामुक्की करते हुए मारपीट करने लगे.
होटल में हुए इस विवाद के दौरान एक पुलिसकर्मी भी पहुंच गया था. बदमाश युवक उसके सामने होटल में घुसकर मारपीट करते रहे. इस दौरान पुलिसकर्मी उन्हें रोकने के बजाए फोन कर टीम को बुलाने में जुटा रहा. वहीं, बदमाश लड़के पुलिस के सामने होटल में घुसकर आतंक मचाते रहे.
होटल संचालक ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई, तब पुलिस ने उसकी FIR नहीं लिखी. बाद में जब उसने CCTV वीडियो दिखाया, तब पुलिस हरकत में आई और बदमाशों के खिलाफ साधारण मारपीट का केस दर्ज कर खानापूर्ति कर ली. युवकों की गुंडागर्दी व मारपीट का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ, तब पुलिस अलर्ट हुई और आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा करने लगी.
इस घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें बदमाश लड़कों की गुंडागर्दी साफ दिख रहा है. युवक होटल में घुसकर डंडे से होटल संचालक की पिटाई कर रहे हैं. वहीं आरोपी युवक एक महिला कर्मचारी से भी धक्कामुक्की करते नजर आ रहा हैं.