
छत्तीसगढ़ के B.ED और D.El.Ed कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. जिस तरह प्रवेश परीक्षा में छात्रों ने रुचि दिखाई थी, वैसी प्रवेश लेने में नहीं दिखा रहे हैं. प्रथम चरण के तहत B.ED की 14,400 सीटों के लिए 57,885, वहीं D.El.Ed की 6500 सीटों के लिए 15 हजार से ज्यादा छात्रों ने काउंसिलिंग कराई थी. B.ED में 4,843 और D.El.Ed में 2,512 छात्रों ने प्रवेश लिया है. इस लिहाज से अभी भी कॉलेजों में 60% से भी ज्यादा सीटें खाली हैं. खाली सीटों के लिए दूसरी मेरिटी सूची 19 सितंबर को जारी की जाएगी.

गौरतलब है कि B.ED और D.El.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने आवेदन किया था. छात्रों के रुझान को देखकर अनुमान लगाया जा रहा था कि B.ED और D.El.Ed की सीटें प्रथम मेरिट सूची में ही 70% से ज्यादा भर जाएगी, लेकिन छात्रों ने प्रवेश लेने में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई है. B.ED निजी कॉलेजों में दूसरे राज्य के छात्रों के लिए 20% सीटें आरक्षित हैं. वहीं शासकीय और अनुदान प्राप्त कॉलेजों में दूसरे राज्यों के छात्रों के लिए एक भी सीट नहीं है.
प्रदेश के B.ED और DL.Ed कॉलेजों में प्रवेश के लिए दो चरणों में काउंसिलिंग होगी. प्रथम चरण की काउंसिलिंग पूरी हो गई है. उसके मुताबिक प्रथम मेरिट सूची के प्रवेश भी पूरे हो गए हैं. B.ED की दूसरी मेरिट सूची 19 सितंबर को आएंगी. इसके बाद खाली सीटों के लिए दोबारा काउंसिलिंग के लिए पंजीयन 30 सितंबर से शुरू होंगे.
प्रदेश में संचालित निजी D.El.Ed कॉलेजों में पहली बार आरक्षण नियम के मुताबिक प्रवेश हो रहे हैं. राज्य के 72 निजी कॉलेजों में D.El.Ed की लगभग 5000 सीटें हैं. D.El.Ed के अलावा अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश आरक्षण के हिसाब से ही होता था. प्रदेश में सरकारी और निजी कॉलेजों को मिलाकर 90 कॉलेजों में D.El.Ed की पढ़ाई होती है. 58% आरक्षण के हिसाब से छात्रों को सीटें आवंटित की गई थीं. पिछले वर्ष भी D.El.Ed की लगभग एक हजार सीटें खाली रह गई थीं.
D.El.Ed में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट सूची 14 सितंबर को जारी कर दी गई है. जारी सूची में जिन छात्रों को आपत्ति हो, वे 15 सितंबर यानी आज तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. 20 सितंबर से दूसरी मेरिट सूची के मुताबिक कॉलेजों में प्रवेश शुरू होंगे, जो 26 सितंबर तक चलेंगे. दूसरे चरण के काउंसिलिंग के लिए 29 सितंबर से दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे.