सुकमा में 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें से 3 नक्सली पोलमपल्ली और 2 नक्सली किस्टाराम थाना क्षेत्र में सक्रिय थे. सुकमा में ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’ और जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह, नई शुरुआत) से प्रभावित होकर नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं.
नक्सलियों की अमानवीय, आधारहीन विचारधारा, उनके शोषण, अत्याचार, बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने और स्थानीय आदिवासियों पर होने वाली हिंसा से तंग आकर नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में ये हैं शामिल
- पोडियाम मासा (26) (बुर्कलंका आरपीसी मिलिशिया सदस्य) पामलूर थाना किस्टाराम जिला सुकमा.
- मडकम हुंगा (30) (बुर्कलंका आरपीसी मिलिशिया सदस्य) पामलूर थाना किस्टाराम जिला सुकमा.
- करतम मंगा (20) (अरलमपल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य) बुंगरूपारा थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा.
- माड़वी भीमा (33) (अरलपमल्ली RPC डीएकेएमएस सदस्य) अरलमपल्ली थाना किस्टाराम जिला सुकमा.
- वंजाम पाण्डू (44) (मिलिशिया सदस्य) आतुलपारा पोलमपल्ली थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा.
इन नक्सलियों ने 21 मार्च को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में सुरेश सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी CRPF DIG ऑफिस सुकमा और परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के सामने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया. सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि और दूसरी सुविधाएं दी जाएंगी.