सुकमा के किस्टाराम थाना क्षेत्र के टेटेमड़गु इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. वहीं सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली मौक़े से भाग निकले. सर्चिंग के दौरान मौके पर नक्सलियों का एक वायरलेस सेट और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसार, DRG व कोबरा की 208 बटालियन के जवान नक्सलियों के किस्टाराम एरिया कमेटी को टारगेट कर ऑपरेशन में निकले थे. इस दौरान सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. फिलहाल सुरक्षाबलों के द्वारा आस-पास के इलाके की सर्चिंग की जा रही है. फोर्स के वापस लौटने पर पूरी जानकारी दी जाएगी. वहीं एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.