छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जल जीवन मिशन कार्य में लगे एक ठेकेदार समेत 4 मजदूरों का नक्सलियों ने रविवार को अपहरण कर लिया था. जिन्हें मंगलवार को रिहा कर दिया है. एक कर्मचारी ने अपने पिता से फोन पर बात कहा कि मैं सुरक्षित हूं, आ रहा हूं. फिलहाल इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ये सभी सुकमा नहीं पहुंचे हैं. मामला जगरगुंडा थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, जगरगुंडा के सिंगावरम गांव में रविवार को जल जीवन मिशन का काम चल रहा था. इस काम में मजदूर लगे हुए थे. काम करवाने वाला ठेकेदार भी वहां मौजूद था. इसी बीच नक्सली इलाके में पहुंच गए और काम बंद करवा दिया. फिर 3 मजदूर और एक ठेकेदार समेत कुल 4 लोगों को बंधक बना लिया.
सभी को अपने साथ जंगल लेकर चले गए थे. 2 दिन तक अपने साथ ही रखे. इनके परिजनों ने नक्सलियों से रिहाई करने की अपील की थी. जिसके बाद मंगलवार सुबह तीसरे दिन नक्सलियों ने सभी को अपने चंगुल से आजाद कर दिया है.