छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने 4 लोगों का अपहरण कर लिया है. अगवा लोगों में 3 मजदूर और एक ठेकेदार शामिल है. नक्सली ठेकेदार की JCB भी साथ ले गए हैं. फिलहाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पूरा मामला जगरगुंडा थाना क्षेत्र के सिंगराम गांव का है.
मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार नल जल मिशन योजना के लिए काम कर रहा था. घटना जगरगुंडा के सुदूर इलाके में 11 फरवरी की है. मजदूर काम करने में लगे थे. इसी बीच नक्सली बड़ी संख्या में पहुंचे और अगवा कर ले गए.
इस घटना के बाद मजदूरों के परिजनों ने नक्सलियों से रिहाई की अपील की है. मजदूरों के परिजन परेशान हैं. उन्होंने नक्सलियों मजदूरों को सकुशल वापस भेजने की अपील की है. यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित है. यह बीजापुर और सुकमा का सरहदी इलाका है.