सूरजपुर के भटगांव थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सड़क हादसे में 4 बरातियों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. मृतकों में दो ममेरी बहनें भी शामिल हैं. बराती एक बोलरो में सोनगरा से वाड्रफनगर लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां पर 4 की हालत गंभीर है. अभी चालक की पहचान नहीं हो सकी है.
जानकारी के मुताबिक, वाड्रफनगर के खेसारी गांव निवासी विक्की अगरिया की बारात मंगलवार रात को लटोरी के पास स्थित ग्राम महेशपुर में आई थी. शादी के बाद बुधवार सुबह दुल्हन की विदाई कराकर बराती वापस जाने के लिए रवाना हुए. एक बोलरो वाहन में चालक और 9 बराती भी खेसारी जाने के लिए निकले. सुबह करीब 9.45 बजे अंबिकापुर-बनारस मुख्यमार्ग में सोनगरा के पास तेज रफ्तार बोलेरो सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी. इस जबरदस्त भिड़ंत में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.
हादसे में बोलेरो चालक और एक बराती लच्छणधारी (40) की मौके पर ही मौत हो गई. बोलेरो में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने हादसा की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए सोनगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर गंभीर रूप से घायल 2 किशोरियों की भी मौत हो गई. दोनों किशोरियों आपस में ममेरी बहनें बताई जा रही हैं. सभी घायलों व शवों को अलग-अलग वाहनों से मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला.
हादसे में मारे गए बोलेरो चालक और 2 किशोरियों की पहचान दोपहर बाद तक नहीं हो पाई. बारातियों की अन्य गाड़ियां पहले निकल गई थीं. उनके आगे जा रहे एक अन्य बराती वाहन को हादसे की सूचना मिली तो वे घटनास्थल पर लौटे. दूसरे बराती वाहन में सवार भंडारी रात निवासी खेसारी ने बताया कि बोलेरो चालक दूसरे गांव का था. बरातियों के अनुसार बोलेरो का चालक नशे की हालत में था और तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था.