मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को तेलंगाना पहुंचे. जहां उन्होंने भद्राचलम स्थित श्री सीतारामचंद्र स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की. साय ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना भगवान श्रीराम से की है. श्रीसीतारामचंद्र स्वामी मंदिर भद्राचलम में गोदावरी नदी के किनारे स्थित है.
तेलंगाना में CM साय कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुए. उन्होंने मंदिर में बताया कि छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है. छत्तीसगढ़ के लोग राम के ननिहाल से यहां आते हैं. मंदिर ट्रस्ट के लोगों ने कुछ स्मृति चिन्ह भी CM को भेंट किए.
भारत में अतिथि देवो भवः की महान परंपरा रही है. इस बात को प्रदेश के मुख्यमंत्री साय गंभीरता से लेते हैं. रविवार को उन्होंने कुछ ऐसा ही अंदाज दिखाया. CM के अस्थाई निवास पहुना में जशपुर जिले के दुलदुला क्षेत्र से कुछ ग्रामीण उनसे मिलने निवास गेट के बाहर खड़े थे.
CM को फौरन तेलंगाना रवाना होना था. दूर से आए ग्रामीणों को सीएम ने तत्काल अंदर बुलाया और मुलाकात की. सभी ग्रामीण मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे.
CM ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोग आते हैं, तो ऐसा लगता है परिवार का कोई आया है. आप लोगों के असीम स्नेह का हमेशा ऋणी रहूंगा. आप लोगों के स्नेह से मेरी ऊर्जा बढ़ती है और मैं अपनी जिम्मेदारियां के प्रति दृढ़ संकल्पित हो जाता हूं. मेरी कोशिश है कि प्रदेशवासियों की बेहतरी के लिए अनवरत काम करता रहूं.