शुक्रवार की शाम मौसम में अचानक हुए बदलाव के बीच तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. CRPF 241 बटालियन के एक कैंप में बैरक की छत टूट गई. जिसके अंदर मौजूद करीब 11 जवान घायल हो गए. सभी घायलों का कैंप में ही इलाज चल रहा है.
दरअसल, मौसम विभाग ने पहले ही अ्लर्ट जारी किया था कि छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश होगी. बस्तर संभाग के जगदलपुर और दंतेवाड़ा जिले में गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हुई. बारिश की वजह से दरभा थाना क्षेत्र के सेड़वा में स्थित CRPF 241 बटालियन का कैंप जलमग्न हो गया. कैंप में मौजूद जवान सामान को इधर-उधर कर रहे थे और पानी बाहर निकालने की कोशिश में लगे थे.
कुछ जवान बैरक के अंदर थे. इसी बीच अचानक आई तेज आंधी की वजह से बैरक की टीन शेड की बनी छत टूट कर नीचे गिर गई. जिससे करीब 11 जवान घायल हो गए. इनमें कई गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद कैंप में मौजूद अन्य जवान फौरन बैरक से घायलों को बाहर निकाले. फिर उन्हें दूसरी बैरक में शिफ्ट किया गया. जहां CRPF के डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे हैं.
शुक्रवार को जगदलपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम के बदलने के बाद तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आई. बारिश के बाद से जगदलपुर दंतेवाड़ा समेत अन्य जगहों पर मौसम सुहावना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.