रायपुर के कबीर नगर में एक महिला के घर पर लाखों के गहनों की चोरी हो गई है. महिला घटना के वक्त सब्जी लेने गई हुई थी. इसी बीच चोर छत के सहारे किचन में घुसा और लॉकर तोड़कर गहने चुरा लिए.
पीड़ित महिला बिंदु सिंह ने पुलिस को बताया कि वो हाउस वाइफ है. 26 सितम्बर की शाम साढ़े 5 बजे घर के गेट पर ताला लगाकर सब्जी मार्केट गई थी. करीब आधे घंटे बाद वो घर लौटी तो दरवाजा अंदर से लॉक था.
महिला अपने पड़ोसी की छत से घर के अंदर गई तो देखा कि किचन के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है. बेडरूम में रखी अलमारी का लॉकर भी टूटा था. उसने परिजनों व पुलिस को इसकी सूचना दी.
महिला ने बताया कि उसके घर से सोने का हार, मंगलसूत्र, अंगूठी और बाली, चेन, चांदी की पायल, ब्रेसलेट सहित सोने-चांदी के अन्य गहने चोरी हो गए हैं. इन गहनों की कीमत 7-8 लाख रुपए है. हालांकि FIR में 1 लाख के गहने चोरी का जिक्र है.