छत्तीसगढ़ की जीवनदायनी शिवनाथ नदी के तट पर 30 हजार दीप जलाकर पुन्नी मेला का शुभारंभ किया गया. राजनांदगांव जिले के मोहरा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रानी सागर पथ पर भव्य दीपोत्सव मनाया गया.
भगवान शनि मंदिर के संस्थापक राकेश ठाकुर ने बताया कि पुन्नी मेला के अवसर पर मां शिवनाथ तट पर मोहरा में शिवनाथ नदी तट समिति और नागरिकों की उपस्थिति में आरती का आयोजन किया गया. शिवगंगा महाआरती के अवसर पर सभी भक्त एकत्रित होकर आरती में शामिल हुए और मां का आशीर्वाद लिया.
मां के जयकारे लगाते हुए भक्त आनंदित हो रहे थे. पूरा नदी तट प्रकाश की जगमग रोशनी से खिल उठी. इसमें सामाजिक संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना योगदान दिया. दीपक के प्रकाश से ऊर्जा निकलकर समाज को उन्नति का एक नई दिशा प्रदान करती है.
यहां मोहरा तट पर पुन्नी का मेला बहुत प्रसिद्ध है. जहां पर दूर-दूर से व्यापारी अपने साजों सामान के साथ आकर विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री मनिहारी मिठाई की दुकान लगाते हैं. बच्चों की खेलने के लिए झूला और मनोरंजन के साधन यहां लगे हुए हैं.