रायपुर के माना थाना क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के सामने ब्लू वाटर के नाम से चर्चित खदान में रविवार शाम को नहाने गए चार युवक गहरे पानी में डूब गए. एक युवक किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहा, जबकि खदान से तीसरे युवक का शव सोमवार को मिला. यह घटना रविवार शाम साढ़े चार से पांच बजे के बीच की है.
इसकी जानकारी मिलते ही माना थाना पुलिस के साथ SDRF की टीम मौके पर पहुंची. ब्लू वाटर खदान में डूबे युवकों की तलाश में देर शाम तक बचाव दल जुटा रहा. इस बीच दो युवकों का शव निकाल लिया गया जबकि एक का शव दूसरे दिन सोमवार को मिला. सोमवार सुबह फिर से गोताखोरों के साथ SDRF की टीम खदान में उतरी. गोताखोरों और SDRF की टीम ने घंटों बाद तीसरे युवक के शव को ढूंढ निकाला. इससे पहले रविवार को अंधेरा होने के कारण बचाव दल खदान से बाहर निकल गया था.
माना थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीरगांव, गाजीनगर निवासी नदीम अंसारी, शाहबाज अंसारी, फैजल आजम और असगर अली रविवार दोपहर के समय माना एयरपोर्ट की तरफ घूमने गए थे. एयरपोर्ट के सामने स्थित ब्लू वाटर खदान में पानी भरा देखकर चारों नहाने के लिए उतर गए. पानी की गहराई का इन युवकों को अंदाजा नहीं था. चारों नहाते-नहाते गहराई में चले गए.
बताया जा रहा है कि एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीन युवक डूब गए. जबकि असगर पानी से बाहर निकलने में कामयाब रहा. पानी से निकलने के बाद असगर ने वहां उपस्थित आसपास के लोगों को साथियों के डूबने की जानकारी दी.
जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, SDRF के गोताखोरों की टीम पहुंची और खदान में डूबे युवकों की तलाश शुरू कर दी. कुछ देर बाद फैजल और नदीम का शव किसी तरह खदान से बाहर निकाला गया जबकि शाहबाज अंसारी का पता नहीं चल पाया था.
जानकारी के मुताबिक शाम 6 बजे के करीब गोताखोरों की टीम ने पानी में डूबे युवकों की तलाश शुरू की. शाम 7 बजे के बाद अंधेरा होने की वजह से गोताखोरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके सर्च लाइट की मदद से खोजबीन में टीम जुटी रही.
पुलिस के मुताबिक असगर और उसके साथी गूगल पर सर्च कर जानकारी जुटाने के बाद ब्लू वाटर पहुंचे. घटना की जानकारी पानी में डूबे युवकाें के स्वजनों को दी गई. जानकारी मिलने के बाद स्वजन घटनास्थल पर पहुंच गए. असगर और उसके साथी छात्र बताए जा रहे हैं, सभी की उम्र 18 से 20 वर्ष के आसपास है.