रायगढ़ में सड़क हादसे में 22 स्कूली छात्र घायल हो गए. घरघोड़ा थाना इलाके के कंचनपुर बरघाट के पास स्कूल बस और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें बस चालक कई घंटों तक स्टीयरिंग में ही फंसा रहा. वहीं घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, घरघोड़ा थाना इलाके के गांव कंचनपुर बरघाट के पास यह हादसा हुआ. जहां दोपहर 2 बजे बच्चों को सेंटान्स इंग्लिश मिडियम स्कूल की बस लेकर जा रही थी. तभी एक ट्रेलर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए.
हादसे के बाद से ही ट्रेलर चालक फरार हो गया था. जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. वहीं धरमजयगढ़ SDOP दीपक मिश्रा, घरघोडा थाने की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया.
सेंटान्स इंग्लिश मीडियम स्कूल की बस बच्चों को छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ. बस में 30 बच्चे सवार थे जिनमें से 22 बच्चों को चोट आई है. गनीमत रही कि किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है. लेकिन स्कूल बस का ड्राइवर कई घंटे तक स्टीयरिंग में ही फंसा रहा.
स्थानीय लोगों के मुताबिक घरघोड़ा थाना इलाके के बरघाट में जहां यह हादसा हुआ वहां से कुछ दूरी पर कोयला खदान भी है. जिसके चलते 24 घंटे यहां भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. लोगों का कहना है कि, रोड की हालत भी बेहतर नहीं है जिसके कारण हादसे का डर बना रहता है.