बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छपोरा में दो दोस्तों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों की लाश बुधवार को जामुन के पेड़ पर फांसी पर लटकती मिली. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिलाईगढ़ पुलिस को दी. वहीं 3 मई को इनमें से एक दोस्त टिकवेंद्र कुर्रे का जन्मदिन भी था।
दोनों मृतकों के नाम राहुल बंजारे (16), दूसरा टिकवेंद्र कुरें (20) है. दोनों दोमुहामी गांव के निवासी थे. बिलाईगढ़ पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से शराब की बोतल और पानी का पाउच भी बरामद किया गया. शुरुआती जांच में लग रहा है कि पहले दोनों लड़कों ने जमकर शराब पी होगी और उसके बाद पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी.
टिकवेंद्र सिंह कुर्रे का बुधवार को ही जन्मदिन था. उसके पिता भूषण सिंह कुर्रे ने बताया कि बेटा टिकवेंद्र भटगांव में ITI में सेकंड ईयर का छात्र था. उसने मंगलवार रात 8 बजे खाना खाया, फिर छत पर सोने चला गया. उन्होंने बताया कि वो रात में सामने के दरवाजे से निकलकर बाहर नहीं गया है, क्योंकि सुबह सामने का दरवाजा अंदर से ही बंद था. इससे पता चलता है कि वो बगल वाले घर की छत पर कूदकर उसी रास्ते से छपोरा के जंगल की ओर अपने दोस्त राहुल के साथ गया होगा. टिकवेंद्र शराब नहीं पीता था. लेकिन मौके से शराब की बोतल मिली है. टिकवेंद्र और राहुल बहुत अच्छे दोस्त थे और हमेशा साथ ही रहते थे.
वहीं मृतक राहुल कुमार बंजारे के पिता गणेश राम बंजारे का कहना है कि बेटा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलटिकरी में कक्षा 10वीं में पढ़ता था. पिछले साल 10वीं में फेल होने के बाद से उसका पढ़ाई से मन उचग गया था और वो स्कूल नहीं जाता था, कभी-कभी शराब भी पीता था. उन्होंने बताया कि उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है, लेकिन उसका दोस्त टिकवेंद्र संपन्न घर से था.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल और टिकवेंद्र को मंगलवार रात 11 बजे घूमते हुए देखा गया था. 12 बजकर 8 मिनट पर टिकवेंद्र ने मोबाइल पर व्हाट्सएप पर स्टेटस भी डाला था. टिकवेंद्र को इस महीने ₹2,500 बेरोजगारी भत्ता मिला था, जिससे उसने सभी बच्चों को पार्टी दी थी.
बिलाईगढ़ थाना प्रभारी थाना प्रभारी का कहना है कि स्वजन से बातचीत की जा रही है, ताकि आत्महत्या के वजहों का पता लगाया जा सके. हालांकि अभी तक कोई वजह सामने नहीं आई है कि आखिर एक साथ दो दोस्तों ने क्यों आत्महत्या की, जिसकी जांच जारी है.