खैरागढ़ में 2 कैदी जेल की दीवार फांद कर फरार हो गए. हालांकि दोनों को पुलिस ने पकड़ भी लिया है. दोनों ही आरोपी विचाराधीन हैं. इनमें से एक आरोपी पॉक्सो एकट के तहत जेल में बंद था. पूरा मामला खैरागढ़ के उप जेल सलोनी का है.
जानकारी के मुताबिक, सुबह 5 बजे दोनों आरोपी 23 फीट ऊंची दीवार फांद कर भागे. जिनमें से एक कैद अमित सिंह को जेल कंपाउड से ही धर दबोचा गया. वहीं दूसरे कैदी मोहनलाल को दोपहर 12 बजे बफरा गांव के खेतों से पुलिस ने पकड़ा है.
राजनांदगांव के अमित सिंह पर लूट का अपराध दर्ज है. वहीं दूसरा कैदी मोहनलाल अजमेरिया मध्यप्रदेश के आगरमालवा का रहने वाला है. नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म, अपहरण जैसे गंभीर अपराध में खैरागढ़ जेल में बंद है.
सुबह 5 दोनों कैदियों ने जेल की 23 फीट की दीवार फांद दी. जिसके बाद मोहनलाल तो फरार हो गया लेकिन अमित सिंह को मौके पर ही जेल कंपाउंड में पकड़ लिया गया. साथ ही मोहनलाल के फरार होने की सूचना से पुलिस हरकत में आई और उसे भी 12 बजे धर दबोचा गया.