रायपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भारत संकल्प यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा 16 दिसंबर से शुरू होकर 26 जनवरी तक चलेगी, जिसमें जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम केंद्रीय योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देगी. गुरुवार को रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भुरे ने यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक ली.
कलेक्टर भुरे ने बताया कि ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के आयोजन के दौरान लोगों को केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आदि योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने की कोशिश की जाएगी.
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि संकल्प यात्रा के लिए रूट चार्ट तैयार कर निर्धारित रूट के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए. कलेक्टर ने कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर लोगों को शासन की कई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल में उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस सिलेण्डर के लिए पंजीयन और आयुष्मान भारत योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने की व्यवस्था करने कहा.
रायपुर शहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का की शुरुआत मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड के नेताजी सुभाष स्टेडियम से होगी. 16 दिसंबर को सदर बाजार वॉर्ड के बूढातालाब और पंडित रविशंकर शुक्ल वॉर्ड के राजातालाब दुर्गा मंदिर सामुदायिक भवन में आयोजन होगा.
इसी तरह 17 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच शहर के अलग-अलग वार्डो में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी. 42 कैम्प का आयोजन कर लोगों को केन्द्रीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा.