छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे. रायपुर के BJP प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है. साय ने राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके बाद राज्यपाल ने उन्हें कैबिनेट गठन के लिए आमंत्रित किया है.
सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष हो सकते हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में 2 डिप्टी CM होंगे. इनमें अरुण साव और विजय शर्मा को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. दोनों ही नेता पहली बार ही विधायक बने हैं. विजय शर्मा जहां पहली बार चुनाव जीतकर निर्वाचित हुए हैं वहीं अरुण साव सांसद रह चुके हैं.
CM चुने जाने के बाद 2 बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद विष्णुदेव साय ने कहा कि, सबसे पहले मैं BJP को धन्यवाद देता हूं. मैं मोदी की गारंटी को पूरा करने का शत प्रतिशत काम करूंगा. इसके बाद उन्होंने 2 बड़ी घोषणाएं की.
- आवास योजना के तहत 18 लाख आवास बनाने का काम सबसे पहले करूंगा.
- 25 दिसंबर को ही सबसे पहले किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया जाएगा.
विष्णुदेव साय की मां जसमनी देवी ने कहा- आज मेरे बेटे को छत्तीसगढ़ की सेवा करने का सौभाग्य मिला है, इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि बेटा CM बन गया. परिवार के अन्य सदस्यों ने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री बनने से गौरव हो रहा है.
BJP प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि- अनुभवी कार्यकर्ता, अटल जी के कार्यकाल में मंत्री रहे कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है इससे अच्छा और क्या हो सकता है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि- विष्णु देव साय जी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई. नवा छत्तीसगढ़ की न्याय और प्रगति यात्रा को आप मुख्यमंत्री के रूप में आगे बढ़ाएं, ऐसी कामना करता हूं.
विष्णुदेव साय कुनकुरी से विधायक और बड़े आदिवासी नेता हैं. वे 2 बार छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. चुनावी रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि इन्हें जिताइए, मैं इनको बड़ा आदमी बना दूंगा.
सुबह 9 बजे- रायपुर पहुंचे BJP के तीनों ऑब्जर्वर अर्जुन मुंडा, दुष्यंत कुमार गौतम और सर्बानंद सोनोवाल एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी प्रदेश कार्यालय रवाना हुए.
सुबह 10 बजे से- BJP ऑफिस में विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ.
दोपहर 12 बजे- बैठक पहले 12 बजे होने वाली थी जो लंच के चलते 2.30 बजे शुरू हुई.
दोपहर 2 बजे के करीब रमन सिंह पहुंचे. 3 चरणों में बैठक शुरू हुई. पहले तीनों पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम ने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नबीन और अजय जामवाल के साथ चर्चा की. इसके बाद संगठन महामंत्री पवन साय और रमन सिंह के साथ तीनों पर्यवेक्षक ने बैठक कर उनकी राय जानी. तीसरे चरण में विधायक दल की बैठक हुई.
दोपहर 3.30 बजे- इस बैठक में रमन सिंह ने विष्णुदेव साय के नाम का प्रस्ताव रखा और उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया.
4 बजे के करीब बीजेपी दफ्तर में 15 गाड़ियों का काफिला अंदर पहुंच गया.
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है. पर्यवेक्षक घोषित होने के बाद विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है. इस कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंच सकते हैं.
शपथ ग्रहण समारोह तीनों राज्यों में होना है इसलिए इसकी तारीख को लेकर चर्चा की जा रही है, क्योंकि तीनों ही जगह बड़े नेताओं की मौजूदगी रहेगी. दिसंबर के दूसरे हफ्ते में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है.