रायपुर में IAS अफसर की कार में ब्लास्ट हो गया. ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित बंगले के एक हिस्से पर भी आग लग गई, साथ ही एक अन्य कार और दोपहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए हैं. बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा है. घटना गंज थाना क्षेत्र इलाके की है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम को IAS अफसर सुधाकर खलको का परिवार शॉपिंग के लिए बाजार गया था. घर पर टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग पर लगी थी. इसी दौरान गाड़ी में जोरदार ब्लास्ट हो गया.
धमाके से गाड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते चंद मिनटों में आग ने आसपास रखे सामान और पास ही खड़ी एक इनोवा गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया. हादसें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
हादसे में घर के एक हिस्से में भी आग लग गई. वहां रखे सामान से आग और भड़क गई. बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सीलिंग फैन भी पिघल गया. हालांकि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नही लगी है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कुछ दी देर में आग काबू पा लिया.
IAS खलको का आवास और रायपुर कलेक्टर का आवास आसपास ही है. हादसे की खबर पाते ही कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे भी मौके पर पहुंच गए और मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन कर मौके का जायजा लिया. उन्होंने आग बुझाने में दमकल कर्मियों की मदद भी की.