छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से रविवार सुबह एक महिला में ट्रेन के आगे छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक महालेखाकार कार्यालय में एक अधिकारी की पत्नी ने मोवा ब्रिज से ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक विधानसभा के महालेखाकार कार्यालय में अधिकारी दीपक मीणा की पत्नी शारदा मीणा ने आत्महत्या कर ली है. बता दें कि मृतक का पति महालेखाकार कार्यालय सहायक लेखा अधिकारी के पद पर पदस्थ है. बताया जा रहा है कि महिला का पति किसी काम से मुंबई गया था. वहां से लौटते ही वो कार लेकर सीधे घूमने चला गया और रात को 1 बजे वापस लौटा. इससे उसकी पत्नी गुस्से में थी. देर रात पति के वापस आने पर गुस्से के कारण पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला. वहीं तकरीबन 3 बजे रात को पत्नी ने दरवाजा खोला और सुबह 5 बजे करीब रेल पटरी के नीचे आकर जान दे दी. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि बीते दिन शनिवार को दोनों पति-पत्नी के किसी बात को लेकर बहुत विवाद भी हुआ था.