रतनपुर में स्थित देवी दुर्गा, महालक्ष्मी को समर्पित एक मंदिर है और पूरे भारत में फैली 52 शक्तिपीठों में से एक है. देवी महामाया शक्ति के रूप में यहां प्रमाणित तौर पर है. यह मंदिर विश्वप्रसिद्ध है. मां महामाया मंदिर रतनपुर में सभी अपनी मनोकामना को लेकर आते हैं, जहां कुछ दिनों पूर्व देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पहुंची थी. तब यहां मां का राजसीय सिंगार किया गया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रतनपुर में आदिशक्ति माँ महामाया देवी के दर्शन किए थे. मां महामाया देवी के दर्शन कर विधिवत पूजा- अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना भी की.
आज इसी कड़ी में फिल्म एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा रतनपुर पहुंची यहां विराजमान मां महामाया के दर्शन की जहां उन्होंने मां महामाया के दर पर शीश नवाए और फिर पूजा की.
गोविंदा अपनी पत्नी के साथ निजी कार्यक्रम में बिलासपुर पहुंचे हुए है, इसी दौरान आज सुबह गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा रतनपुर पहुंची, मां महामाया मंदिर ट्रस्ट के द्वारा मां महामाया की तस्वीर, चुनरी, श्रीफल देकर उनका स्वागत किया गया.
उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वह प्रतिवर्ष मां वैष्णोदेवी मंदिर दर्शन के लिए जाती है, उनकी माता के प्रति गहरी आस्था है यही वजह है कि उन्हें जैसे ही बिलासपुर पहुंचने पर सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी के बारे में पता चला वह दर्शन करने यहां पहुंच गई. उन्होंने कहां की मां का दर्शन कर उन्हें अद्भुत सकून और शांति का अनुभव हुआ.