कोरबा जिले में एक महिला ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में खुदकुशी की कोशिश की. महिला ने जमीन विवाद को लेकर खुद पर केरोसिन डाल लिया. हालांकि सही समय पर उसे बचा लिया गया. हंगामे की जानकारी मिलते ही अपर कलेक्टर भी अपने चेंबर से निकले और महिला की पूरी परेशानी सुनी.
जानकारी के मुताबिक, मुड़ापारा इलाके की रहने वाली महिला कविता दास का जमीन को लेकर कुछ विवाद लंबे समय से चल रहा है. जिसकी वजह से वह परेशान चल रही थी. सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड में उसकी जमीन है जिस पर मालिकाना हक पाने के लिए उसने आवेदन दिया था. लेकिन उसकी समस्या नहीं सुलझ सकी. जिसके बाद उसने कोरबा कलेक्ट्रेट से भी गुहार लगाई थी.
महिला का कहना है कि, वहां सुनवाई नहीं होने के बाद मैंने यहां भी आवेदन दिया था लेकिन कहीं भी मुझे न्याय नहीं मिल रहा है. इधर जाओ तो उधर भेज देते हैं.
कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने आत्मदाह के इरादे से अपने ऊपर कैरोसिन डाल लिया और माचिस लेकर खुद को आग के हवाले करने लगी. इससे पहले कि वह खुद को आग लगा पाती पुलिस और महिला नगर सैनिकों की नजर उस पर पड़ गई. उसके हाथ से माचिस छीनकर महिला को अपने कब्जे में ले लिया.
अपर कलेक्टर प्रदीप साहू ने बताया, कि महिला की समस्या को लेकर स्थानीय SDM से बात की है और उसका निराकरण करने की बात भी कही गई है. महिला को शांत करने के बाद डायल 112 की टीम को मौके पर बुलाया गया फिर मेडिकल परिक्षण के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया.