राजनांदगांव के गैंदाटोला थाना क्षेत्र में एक युवक नदी में बह गया है. जानकारी के अनुसार ग्राम बीजेपार स्थित घुमरिया नदी में नहाते समय तेज बहाव में युवक बह गया. बताया गया कि बीजेपार निवासी चुरामन पिता प्रताप निषाद 20 वर्ष अपने दोस्त कुंवर साय 20 वर्ष के साथ दोपहर 11:30 बजे नहाने के लिए घुमरिया नदी गया था. दोनों दोस्त नहा रहे थे तभी चुरामन नदी के तेज बहाव वाले इलाके में चला गया. बहाव तेज होने के कारण चुरामन बहाव के साथ ही बह गया. सूचना मिलते ही गांव के लोगों की नदी किनारे भीड़ जमा हो गई. खबर मिलने के बाद गैंदाटोला पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और युवक की पता तलाश शुरू की. देर शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चला है.
बता दें डोंगरगांव सेवतापारा के अनिरुद्ध पाठक का शव तीसरे दिन 28 किमी दूर भंवरमरा भोथली गांव के शिवनाथ नदी किनारे मिला. मंगलवार सुबह गांव के किसानों ने नदी किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद बंसतपुर पुलिस ने डोंगरगांव पुलिस से मृतक की पहचान कराई. मृतक अनिरुद्ध पाठक का था, जो बीते रविवार को बड़गांव स्थित घुमरिया नदी एनीकट में घूमने गया था. पैर फिसलने से अनिरुद्ध नदी में बह गया था.
बता दें कि अभी तकरीबन 25 दिन पहले भी राजनांदगांव जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पनेका में शिवनाथ नदी में डूबने से तुलसीपुर निवासी 19 वर्षीय नागेश्वर देवांगन की मौत हो गई. वहीं मृतक के छोटे भाई गुलशन देवांगन को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया. 10 से 12 दोस्त पिकनिक मनाने पनेका के आम बगीचा गए थे. पिकनिक मनाने के बाद वे नदी में नहाने चले गए। नहाने के दौरान नागेश्वर गहरे पानी में चले गया. बड़े भाई को डूबते देख छोटा भाई गुलशन उसे बचाने के लिए पानी में चले गया. देखते ही देखते नागेश्वर पानी में डूब गया.