कांकेर- नक्सली गडचिरोली डिवीज़न अंतर्गत गट्टा एल.ओ.एस. में एरिया कमेटी सदस्य (डिप्टी कमांडर) एवं दूसरी टेलर टीम सदस्य के रूप में सक्रिय थी I तीसरी नक्सली मेढ़की एलओएस सदस्य थी।
छ.ग. शासन की “पुनर्वास नीति” तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैंप स्थापित कर पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल के बढ़ते प्रभाव से किया आत्मसमर्पण I
छ. ग. शासन द्वारा पदों के अनरूप 01 नक्सली पर 05 लाख एवं शेष दो नक्सली पर 1- 1 लाख का है इनाम
आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत तत्काल 25000-25000 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया I
कांकेर जिला पुलिस और सीमा सुरक्षा बल द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे हैं नक्सली उन्मूलन अभियान, छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति, नक्सलियों की खोखली विचारधारा, शोषण, अत्याचार एवं हिंसा से तंग आकर तथा बी एस एफ के फील्ड जी टीम (इंटेलिजेंस ब्रांच) के अथक अनुकूल प्रयासों एवं सहयोगात्मक प्रेरणा से प्रोत्साहित होकर प्रतिबंधित तीनों महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण।
1.सीपीआई माओवादी संगठन अंतर्गत गढ़चिरोली डिवीज़न के भामरागढ़ एरिया कमेटी के गट्टा एलओएस में एरिया कमेटी सदस्य (डिप्टी कमांडर) मोती पोयाम उर्फ़ यमला पिता मंगलू पोयाम उम्र 25 वर्ष, ग्राम – बरदेला, थाना – जांगला, जिला – बीजापुर (छ.ग)
2.गडचिरोली डिवीजन अंतर्गत टेलर टीम सदस्य संचिला मंडावी पिता सोम्बारू मंडावी उम्र 21 वर्ष, ग्राम –उसपर, थाना- भैरमगढ़, जिला – बीजापुर (छ.ग.) जो नक्सली संगठन में क्रमशः वर्ष 2015 और 2020 से सक्रिय थी।
3 लखमी पददा पिता मंगलू पददा (काकनार एल ओ एस कमांडर ) , उम्र 20 वर्ष, पता – ग्राम – डोमांज, पोस्ट- कोहकमेटा, थाना – ओरछा, जिला- नारायणपुर, (छ.ग.) जो नक्सली संगठन में 2019 में पार्टी सदस्य के रुप में सक्रिय थी।
तीनो पर छ.ग. शासन की “पुनर्वास नीति” के तहत कुल 07 लाख रूपये का इनाम घोषित है |