छत्तीसगढ़ में आज से विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है । यह सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है क्योंकि सत्र से पहले बीजेपी विधायकों ने बैठक करके सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है ।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के रायपुर निवास में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई । बैठक में विधायक डॉ रमन सिंह, रंजना साहू, कृष्णमूर्ति बांधी, बृजमोहन अग्रवाल, रजनीश सिंह, अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक और शिवरतन शर्मा शामिल हुए । बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल भी मौजूद रहे ।
बैठक में सरकार को घेरने के साथ-साथ स्थगन लाने के मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई । बैठक के बाद अजय चंद्राकर ने कहा कि क्वांटिफायबल डाटा आयोग की रिपोर्ट जिस उद्देश्य से लाई गई है, उसे विधानसभा के पटल पर सरकार को रखना चाहिए साथ ही जो जवाब राज्यपाल को सरकार ने दिया है, वो जवाब सदन में रखें । अजय चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री को बड़ा दिल दिखाते हुए दोनों रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखना चाहिए, जिससे हम उसपर अधिक चर्चा करें ।
बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि प्रदेश में कानून की व्यवस्था सबसे गंभीर मुद्दा है साथ ही किसानों को हो रही समस्याएं, अनियमित कर्मचारियों के मुद्दों पर स्थगन लाया जाएगा । नारायण चन्देल ने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण नहीं बल्कि राष्टान्तरण हो रहा है, जिसको लेकर भी सदन में स्थगन लाया जाएगा ।
देखा जाए तो इस बार का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रहेगा, क्योंकि दोनों पार्टियां आरक्षण के मुद्दे पर एक-दूसरे के ऊपर आरोप लगा रही है ।