
कांकेर- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ की टीम नक्सल विरोधी सर्च अभियान के लिए निकली थी. इसी दौरान अबूझमाड़ इलाके में जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ. बताया जा रहा है कि इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। बस्तर के डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ की टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च पर निकले। इसी दौरान संयुक्त बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। खबरों के अनुसार रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है।