रायपुर– छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगी है. सूर्य की तपिश का प्रकोप एक बार फिर से शुरू होता दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अब वर्षा की गतिविधियां अपने अंतिम चरम पर हैं और इसकी वजह से अब सूर्य की तपिश दोबारा से शुरू होगी और उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में पारा दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. वहीं, दक्षिणी छत्तीसगढ़ के एक दो हिस्सों में हल्की वर्षा होने के साथ ही एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने, अंधड़ चलने के साथ वर्षा के भी आसार बन रहे हैं. वहीं, राजधानी रायपुर में मौसम साफ रहने के संकेत हैं.
मौसम विभाग की मानें तो रायपुर अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसी बीच मंगलवार को राजधानी सहित कई क्षेत्रों में सूर्य का प्रकोप देखने को मिला. वहीं, उत्तर छत्तीसगढ़ के सोनहत क्षेत्र में तीन सेमी वर्षा दर्ज की गई. साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस डोंगरगढ़ में, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस सोनहत में दर्ज किया गया.
प्रदेश में लगभग सभी जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य औसत से ज्यादा है. आंकड़ों के अनुसार यह बिलासपुर में 1.9 डिग्री, माना व अंबिकापुर में 1.7, जगदलपुर में 1.5, दुर्ग में 1.5 और पेंड्रा रोड में सामान्य औसत से 0.9 डिग्री सेल्सियस तक कम है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी लगभग सभी जगहों पर बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. दुर्ग में यह 3.6 डिग्री कम, माना में 2.1 डिग्री, अंबिकापुर में 1.6 डिग्री, जगदलपुर में 0.9 डिग्री, बिलासपुर में 0.4 डिग्री और पेंड्रा रोड में सामान्य औसत से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम है.