
पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के जरिए आम लोगों का इलाज करने वाले हेमचंद मांझी को पद्मश्री पुरस्कार मिलने पर नक्सली सवाल कर रहे हैं औऱ उन्हें धमकी दे रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के ‘वैद्यराज’ हेमचंद मांझी ने अपना पद्मश्री सम्मान लौटाने का ऐलान किया है. इसके पीछे की वजह उन्होंने नक्सलियों से मिलने वाली धमकियों को बताया है. वैद्यराज ने यहां तक कहा है कि वह अपनी प्रैक्टिस बंद कर देंगे. हेमचंद मांझी को पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में पिछले महीने ही राष्ट्रपति भवन में देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया था.