छत्तीसगढ़- सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के एक विधायक रिकेश सेन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक जी अपनी कार से उतरकर एक पार्क में छापा मारने पहुंचते हैं, तो वहां उन्हें कई कपल दिखे. वह उनके पास गए और उनसे बात करने लगे. इस दौरान कपल ने विधायक के सामने कुछ ऐसी मांग रख दी कि आसपास खड़े सभी लोगों के होश उड़ गए.
बता दें कि दुर्ग जिले की वैशाली नगर विधानसभा से रिकेश सेन बीजेपी के विधायक हैं. इन्हें हाल ही में नेहरू गार्डन के आस-पास रहने वालों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि पार्क में कपल्स का जमावड़ा लगा रहता है. शिकायत का संज्ञान लेते हुए एक दिन विधायक जी पार्क में छापा मारने पहुंच गए. इस दौरान विधायक ने वहां मौजूद कपल्स से पूछा कि वह पार्क में क्यों आते हैं. जवाब देते हुए प्रेमी जोड़े ने कहा कि आपने OYO तो बंद करा दिया है, तो कहां जाए.
प्रेमी जोड़े के ये शब्द सुनते ही विधायक गुस्सा हो उठते हैं और कहते हैं कि OYO बंद करा दिया है तो क्या यहां चले आओगे. टाइम पास किसी के घर के सामने नहीं किया जाता है. इस दौरान दूसरे प्रेमी जोड़े ने कहा कि आपके नाम से लोग डरते हैं. लोग शराब पीने के लिए भी डरते हैं साथ में घूमना भी पसंद नहीं करते हैं. हम अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर कहां जाएं, कोई भी प्राइवेट जगह नहीं बची है.
वहीं, एक युवक विधायक रिकेश सेन से कहता है कि जितना तो पुलिस का डर नहीं है, उतना तो आपसे लगता है. मौजूद लड़की कहती है कि हम लोगों के मिलने से आपको क्या दिक्कत है. विधायक रिकेश सेन कपल से कहते हैं कि ये प्यार मोहब्बत क्या होता है. इसका जवाब देते हुए एक लड़की कहती है कि प्यार मोहब्बत सालों से चलता आ रहा है. हालांकि, विधायक सेन ने लड़के-लड़कियों को समझाकर घर वापस भेज दिया.