छत्तीसगढ़ पुलिस ने दोनों की पहचान भरत साहू और सत्येर सिंह कांगे के रूप में की और कहा कि वे तलाशी अभियान के बाद लौट रहे सुरक्षा बलों की एक टीम का हिस्सा थे.
बीजापुर- माओवादी विरोधी अभियानों के बीच छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित बीजापुर के तर्रेम में संदिग्ध माओवादियों ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट किया. इस विस्फोट में दो पुलिस के जवान शहीद हो गए, जबकि चार घायल बताए जा रहे हैं. चारों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि, माओवादी विरोधी अभियानों में इस साल कम से कम 139 विद्रोही मारे गए हैं. एक बयान में, छत्तीसगढ़ पुलिस ने दोनों की पहचान भरत साहू और सत्येर सिंह कांगे के रूप में की, और कहा कि वे सुरक्षा बलों की एक टीम का हिस्सा थे जो बुधवार को एक तलाशी अभियान के बाद लौट रहे थे.
इसमें कहा गया है कि बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के बीच एक इलाके में दरभा डिवीजन, पश्चिम बस्तर डिवीजन और मिलिट्री कंपनी नंबर 2 के माओवादियों की मौजूदगी के बारे में सुरक्षा बलों को सूचना मिलने के बाद टीम को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था.
संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी
कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन या कोबरा, गुरिल्ला रणनीति और जंगल युद्ध में प्रशिक्षित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRFF) की एक स्पेशल ऑपरेशन यूनिट, संयुक्त सर्च ऑपरेशन का हिस्सा थी. बयान में कहा गया, ‘अतिरिक्त सुरक्षा बलों को क्षेत्र में भेजा गया है और घायल एसटीएफ [विशेष कार्य बल] जवानों के उचित इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है.’
कांस्टेबलों की हत्या उस दिन हुई थी, जब महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की सीमा से लगे जराबंदी के पास 12 माओवादियों को मार गिराया था. 9 जुलाई को सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक महिला माओवादी को मार गिराया, जिससे इस साल राज्य में मारे गए माओवादियों की संख्या 139 हो गई है. इनमें से 137 माओवादी अकेले बस्तर संभाग में मारे गए हैं. यह संभाग कांकेर सहित 7 जिलों में फैला हुआ है.