कुरुद विधायक अजय चंद्रकर के विशेष पहल पर कुरुद में 7 जनवरी से 13 जनवरी तक 2 बजे से 5 बजे तक खेल मेला मैदान में सुश्री जया किशोरी जी की भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। अजय चंद्राकर कहते है कि, कुरुद विधानसभा में 2 वर्षों से कोरोना के कारण सभी तरह के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहे थे। इस बीच में हमने अपने बहुत सारे परिजनों को खोया भी है। सभी कोरोना में मृतक लोगों की आत्मा की शांति के लिए यह भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
“प्रिय मित्रों हम सब मिलकर इस भागवत कथा में मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करें इसके लिए मै आप सबको कथा के दौरान उपस्थिति की प्रार्थना करता हूँ। आशा है आप सब मिलकर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे”
सुश्री जया किशोरी जी देश की सुप्रसिद्ध कथाकार है। उन्होंने कम उम्र में अपनी मधुर वाणी से पुरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने भगवत गीता जी और अन्य नानी बाई का मेयरो, नरसी का भात जैसी कथाएं दुनिया को सुनाई है।