समीपस्थ ग्राम के बंगोली (बंजारी) में कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने समीर फ्लाई एस ब्रिक्स प्लांट का शुभारंभ करते समय युवाओं को खादी ग्रामोद्योग विभाग में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत स्वावलंबी बनने का मंत्र दिया। रविवार को उन्होंने फ्लाई एस ब्रिक्स प्लांट का फीता काटकर शुभारंभ किया।
खादी ग्रामोद्योग विभाग में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। पीएमईजीपी के अंतर्गत 1 करोड़ 17 लाख रूपए की राशि एवं सीएमईजीपी के अंतर्गत 32 लाख रूपए की अनुदान राशि का लक्ष्य रखा गया है। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा अपना उद्यम खड़ा करने के इच्छुक हितग्राहियों के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लाया गया है
जिसमें परियोजना लागत पर 35 प्रतिशत सब्सिडी हितग्राहियों को मिल सकती है। अजा, अजजा एवं ओबीसी के हितग्राही इसका लाभ उठा सकते हैं। युवाओं को चाहिए कि इस विभाग से जुड़े और रोजगार प्राप्त कर स्वावलंबी बने। इस अवसर पर भूपेन्द्र चंद्राकर, त्रिलोकचंद जैन, आदर्श चंद्राकर, कुलेश्वर चंद्राकर, प्रभात बैस, रूमान कुरें, मनीष साहू, घनश्याम साहू, दयाराम बंजारे, राज बाई बंजारे, विक्रम सिंह बंजारे, इन्द्राणी बंजारे, प्रीति बंजारे, समीर बंजारे, श्रेया बंजारे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।