शराबबंदी के मुद्दे पर हमेशा प्रखर रहने वाले अजय चंद्राकर की बात हुई सच | उन्होंने शराबबंदी के मुद्दे में बार-बार कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है लेकिन अब तक शराबबंदी पर सरकार द्वारा रोक नहीं लगाई गई है। जिसके कारण छत्तीसगढ़ में आए दिन शराबियों का शराब पीकर हुड़दंग मचाने का मामला सामने आता रहता है। कांग्रेस सरकार के चार साल बीत गए लेकिन अब तक शराबबंदी की दिशा में कोई मजबूत कदम नहीं उठाया गया।
दुर्ग जिले के एक बूढ़े माता-पिता ने अपने आदतन शराबी बेटे के करतूतों से तंग आकर गला घोटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि गंगाधर पटेल आदतन शराबी था। वो रोजाना अपने परिवार वालों से शराब पीने के लिए पैसा मांगता था। नहीं देने पर झगड़ा करता था। घटना की रात भी वह शराब पीकर घर पहुंचा था। उसने अपने पिता द्वारिका पटेल से पैसा मांगा। नहीं देने पर वह पिता के साथ मारपीट करने लगा यह देख मां दुरपति पटेल ने अपने बेटे धनराज पटेल और भाई मनी राम पटेल को बुलाया। सभी ने मिलकर गंगाधर पटेल को खूब मारा और गला घोंटकर हत्या कर दी।
आज फिर कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में शराबबंदी का मुद्दा उठाया, पूछा कब तक राज्य के परिवार, बच्चे इस शराब से बर्बाद होंगे |
कुछ दिन पहले कुत्ते के लगातार भौंकने से गुस्सा होकर शराबियों ने उसके गले में फांसी का फंदा डालकर मौत के घाट तो उतारा ही, साथ ही कुत्ते के हाथ-पैर बांधकर शव को दीवार से बंधे रॉड पर उल्टा लटका दिया।
दुर्ग जिले के भिलाई में शराब के नशे में कुछ लड़कों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने युवक को घेरकर जमकर मारपीट की। इसके बाद कटर से पीठ को चीर दिया।