समीपस्थ ग्राम नवागांव में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का स्कूल परिसर में अनावरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही वृद्धजनों को कंबल भेटकर सम्मान किया।
इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य, सांस्कृतिक गतिविधियों सहित छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा का निर्वहन कर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। तीन दिन तक आयोजित हुए महोत्सव में विविध खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसने कबड्डी में प्रथम स्थान चर्रा, द्वितीय स्थान कंडेल, तृतीय स्थान मंदरौद ने प्राप्त किया। द्वितीय दिन बैडमिंटन बालक स्पर्धा में प्रथम सूरज रूद्री धमतरी, दूसरा हर्ष रुद्री धमतरी तीसरा वासुदेव कुरूद ने प्राप्त किया। बालिका बैडमिंटन में प्रथम सिद्धि साहू कुरूद, द्वितीय दक्षिणा सोलंकी, तृतीय खनख साहू, वॉलीबॉल में प्रथम स्थान खुर्सीपार भिलाई, भाठागांव कुरुद द्वितीय स्थान, शाइनिंग भिलाई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आयोजन में सरपंच टिकेश साहू, नवीन चंद्राकर, दिनेश कुमार, जवाहरदास मानिकपुरी, सोमन साहू, टकेश दीवान, टेकू सोनबेर, प्रदीप निर्मलकर, दिलावर कंवर, शिवकुमार, गौतम चंद्राकर, हीराधर, जितेन्द्र, पंकज साहू, सुरेश साहू, खुमान साहू, मनोज कंवर, रवीद्रि चन्द्रवंशी, चिंटू यमन, पोकू, भोजू, चंदू, तरुण, कान्हा समेत ग्रामवासियों का सहयोग रहा।