बिलासपुर. स्मार्ट सिटी के तहत शहर में 20 प्रमुख स्थानों पर फ्री वाई-फाई शुरू कर दी गई है। लेकिन वर्तमान में 18 स्थानों पर ही चालू है। दो जगह बंद है।
मोबाइल वाई-फाई
शहर में वाईफाई सुविधा शुरू होने के कारण अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोग इसका भरपूर लाभ ले रहे हैं। केंद्र सरकार डिजिटल सेवा को लगातार बढ़ावा दे रही है। डिजिटल सेवा के क्षेत्र में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर को एक बड़ी सुविधा दी गई है।
शहर में अभी एक जगह काम चल रहा है और शनिचरी में रोड के उखड़ने की वजह से वाईफाई की सुविधा बंद है। वाईफाई की सुविधा ले रहे युवक ने बताया कि कई स्थानों पर इसकी सुविधा होने से उन्हें इसका काफी लाभ मिल रहा है। खासकर छात्र इससे काफी लाभांवित हो रहे हैं।
शहर में एक मोबाइल यूनिट वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध
शहर के 19 स्थानों पर फ्री वाई-फाई सेवा स्थायी रूप से संचालित की जा रही है। इसके अलावा एक मोबाइल यूनिट वाई-फाई है, जिसे जरूरत के अनुसार एक जगह से दूसरे जगह सिफ्ट किया जा रहा है। यह व्यवस्था शहर में हो रहे किसी बड़े कार्यक्रम या इवेंट के लिए है। ताकि वाईफाई की सुविधा से प्रोजक्टर व ऑनलाइन भी कार्यक्रम को दिखाया जा सके।
फ्री इंटरनेट के माध्यम से लोग कर रहे अपना काम
वाईफाई की सुविधा लोगों को देने के लिए जिन 20 स्थानों का चयन स्मार्ट सिटी ने किया है। वहां बड़ी संख्या में लोग आए दिन पहुंचते हैं। सुविधा मिलने से लोग फ्री इंटरनेट के जरिए अपना काम कर रहे। इससे आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी फ्री इंटरनेट सेवा का लाभ उठाते हुए अपने महत्वपूर्ण काम कर पा रहे हैं।
इन जगहों पर है इसकी सुविधा
कलेक्टोरेट
जिला न्यायालय
रजिस्ट्री कार्यालय
तहसील कार्यालय और विकास भवन
रिवर व्यू रोड
स्वामी विवेकानंद उद्यान
गोल बाजार
श्रीकांत वर्मा मार्ग
पं.दीनदयाल उपाध्याय चौक (मैग्नेटो मॉल)
पं.दीनदयाल उपाध्याय उद्यान
राजीव प्लाजा
स्मृति वन
सेंट्रल लाइब्रेरी के पास नूतन चौक
पुलिस ग्राउंड
शनिचरी चौपाटी
नया बस स्टैंड
डॉ.राजेंद्र प्रसाद बाल उद्यान
डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्लेनेटेरियम
सत्यम चौक से अग्रसेन चौक