पिछले डेढ़ साल में रहा सोशल मीडिया पर जोरदार प्रभाव, विरोधियों ने भी माना
रायपुर:- पूर्व केबिनेट मंत्री एवं कुरूद विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय चंद्राकर अपने विकास कार्यों के नाम से तो जाने जाते ही है वहीं, अब उन्हें एक नई उपाधि विपक्षियों द्वारा दी जा चुकी है। यह उपाधि उन्हें सोशल मीडिया में छाए रहने की वजह से मिल रही है। अजय चंद्राकर वर्तमान में सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा रीच वाले, सबसे ज्यादा लाइक पाने वाले और उनके पोस्ट सबसे ज्यादा शेयर किए जाने वाले नेता के रूप में पहचाने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के विपक्षी नेता भी अपने बयान में कहते है कि वे (अजय चंद्राकर) तो केवल सोशल मीडिया के नेता हैं। वह सोशल मीडिया में छाए रहते हैं। छत्तीसगढ़ के विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से सोशल मिडिया के माध्यम से अपनी बात जनता तक पहुचाते रहे है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया टीम की तर्ज पर अजय चंद्राकर की सोशल मीडिया की टीम ने लाखों लोगों तक उनकी पहुंच बनाई। सोशल मीडिया के जबरदस्त प्रभाव और प्रतिक्रियाओं से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि श्री अजय चंद्राकर भारी बहुमतों से चुनाव जीत रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक अलग पहचान रखने वाले अजय चंद्राकर का नाम कद्दावर मंत्रियों की फेहरिस्त में शुमार है। छात्र जीवन से ही अजय चंद्राकर राजनीति में सक्रिय रहे। उन दिनों से ही अजय चंद्राकर तेज तर्रार नेता के रूप में पहचाने जाने लगे थे और पहली बार बीजेपी के टिकट पर 1998 में विधानसभा पहुंचे। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद 2003 में बीजेपी सरकार द्वारा उन्हें ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री का पदभार दिया गया। इसके अलावा अजय चंद्राकर को संसदीय कार्यमंत्री का भी प्रभार दिया गया। 2013 में कैबिनेट का विस्तार किया गया, जिसमें उनको उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया। पुनः जीत दर्ज कर 2018 में चौथी बार विधायक बने।अपने विधानसभा कुरुद की जनता उन्हें विकास पुरुष के नाम से बुलाती है। चुनाव में इस बार अजय चंद्राकर के द्वारा किये गए विकास कार्यो को लेकर आमजनता खुद घर घर जाकर अपने विधायक प्रत्याशी अजय चंद्राकर का प्रचार प्रसार कर रही है।